लखीमपुरखीरी, मई 4 -- गोला गोकर्णनाथ। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुये शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके चित्र के सामने सभी सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर पुष्प अर्पित करके दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए कामना की। इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, सन्त कुमार बाजपेयी सन्त, शशिकान्त मिश्र शशि, आलोक तिवारी आलोक , भगवती प्रसाद बेधड़क, रमाकान्त चौधरी, श्याम मोहन मिश्र, सुरेश ठाकुर, बृजेश तिवारी, राम कुमार गुप्त, मधुकर शैदाई, तारिक इस्लाम,श्री पाल वर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। उपस्थित साहित्यकारों ने इस घृणित घटना पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...