नई दिल्ली, मई 1 -- India Pakistan Tension after Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दिन-ब दिन तनाव गहराता जा रहा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान खौफ के साए में जीने को मजबूर है। उसे इस बात का डर है कि भारत कभी भी उस पर सैन्य हमला कर सकता है। इस बीच, भारत ने एक और सख्त कदम उठाते हुए अपनी हवाई सीमा भी पाकिस्तानी जहाजों के लिए बैन कर दिया है। इससे पाकिस्तान पर बुरा असर पड़ा है। आर्थिक चोट और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अब पाकिस्तान ने पूरे मई महीने के लिए कराची और लाहौर वायु क्षेत्र को रोजाना एक सीमित समय के लिए बंद करने की घोषणा की है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी, ''संबंधित हवाई क्षेत्र एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद...