मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- रविवार को क्षेत्रीय विधायक मदन भैया जानसठ के मोहल्ला मंगल बाजार में भाजपा कार्यकर्ता के निवास पर पहुंचे और उनके आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त की। एवं परिजनों को सांत्वना दी। इसके उपरांत मोहल्ला बुध बाजार में मृतक समय सिंह की तेरहवीं में पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं परिजनों को सांत्वना दी । इसके अलावा विधायक मदन भैया ने स्थानीय डाक बंगले पर आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समाधान कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना बहुत ही दुखद घटना है। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है आतंकवाद का सफाया होना अति आवश्यक है।इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत चैयरमेन डॉक्टर आबिद हुसैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इरशाद गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसाना, पूर्...