पटना, अप्रैल 23 -- भाजपा के विधान पार्षद डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाक प्रायोजित इस्लामी आतंकवादियों द्वारा चुन-चुनकर हिंदुओं की हत्या करने की घोर भर्त्सना की है। बुधवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक और कायरतापूर्ण हरकत है। निर्दोष लोगों की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है, जो आतंकी अपने पाकिस्तानी आका के कहने पर इस घटना में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एक-एक आतंकी जो इस घटना में लिप्त हैं, सभी को चुन-चुनकर मारने का काम मोदी सरकार करेगी। विपक्षी दलों को इस मसले पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...