वॉशिंगटन, जुलाई 2 -- आतंकियों को पालने के लिए पूरी दुनिया में बदनाम पाकिस्तान को एक और बड़े मंच से सख्त संदेश मिला है। बुधवार को क्वाड समूह ने एक साझा बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। समूह में शामिल भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया ने इस बर्बर घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उन्हें शह देने वाले लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात भी कही है। बता दें कि अमेरिका के वॉशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद यह संयुक्त बयान जारी किया गया है। गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। वहीं...