गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर मिलेनियम सिटी के लोगों में आक्रोश कम नहीं हो रहा है। शनिवार को शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने सड़कों पर उतर कर उपायुक्त आवास के बाहर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों की श्रद्धांजलि के लिए 28 कुंड हवन किया। वहीं व्यापारियों से लेकर उद्यमियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी जगहों पर केंद्र सरकार से मांगी गई कि आतंकवादियों को कठोर सजा दिया जाए। बच्चों-शिक्षकों का आतंक के खिलाफ प्रदर्शन: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। शनिवार को छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से पहले स्कूल में 28 कुंड का हवन किया। इसमें स्कूल के छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए। आतंकी हमले में मारे ...