गिरडीह, अप्रैल 27 -- गिरिडीह। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष सैलानियों व बेगुनाहों की हत्या पर गिरिडीह उबल रहा है। लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन अलग अलग संगठन के लोग सड़क पर उतरकर विरोध जता रहे है। शनिवार को भी कई संगठन के लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। ब्राह्मण महासंघ ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेगुनाहों के नृशंस हत्या के खिलाफ एवं मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शनिवार शाम को अरगाघाट सूर्य मंदिर से कैंडल मार्च निकाला। जिसमें काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे। इधर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) गिरिडीह ने...