शामली, अप्रैल 24 -- पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में चौतरफा आक्रोश है। विभिन्न संगठनों ने इस घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ भी गुस्सा है। इसके अलावा विभिन्न संगठनों से घटना में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाल उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने इस घटना का मुहं तोड़ जवाब देने की मांग की है। बुधवार को शहर के सुभाष चौक पर हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आंतकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलिया चलाकर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। आंतकवादी सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दाे ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और गोली मार दी। हिन्दू युवा वा...