नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- पहलगाम में कायर आतंकवादियों ने जिन 26 लोगों को मार डाला, वे सभी लोग अपने परिवारों के साथ घूमने निकले थे। इनमें से कई लोग तो ऐसे थे, जो शादी के बाद हनीमून पर आए थे। लेकिन उनकी जिंदगी के सबसे खुशनुमा पलों के बीच ही आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। इस हमले की एक तस्वीर को तो देश शायद ही कभी भूलेगा। यह वायरल तस्वीर नेवी के अधिकारी विनय नरवाल और उनकी पत्नी की है। हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले विनय नरवाल नेवी में कार्यरत थे और फिलहाल उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी। वायरल तस्वीर में दिखता है कि नेवी अफसर विनय नरवाल मृत पड़े हैं और उनकी नवविवाहिता पत्नी हिमांशी नरवाल बदहवास सी बगल में बैठी हैं। 26 वर्षीय विनय नरवाल और हिमांशी की 16 अप्रैल को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग थी और फिर 19 अप्रैल को रिसेप्शन का आयोजन था। हि...