प्रयागराज, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कैंडल मार्च निकाला गया। आनंद भवन से शहीद स्थल तक आयोजित इस जन आक्रोश कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शहर व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहलगाम हमला पाकिस्तान प्रायोजित है और यह भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी इस घटना का उपयोग तुष्टिकरण और भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए कर रही है। जबकि इस समय देश को एकता और सद्भाव की सबसे अधिक आवश्यकता है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस हमले में हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाया गया। ताकि देश की भावनाओं को भड़काया जा सक...