हापुड़, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोंक कर रख दिया है। ऐसे में हापुड़ में भी सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। नगर पालिका स्थित शहीद स्तंभ पर दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही पीड़ितों के परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता तहसील चौपला स्थित पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। उन्होंने तहसील से दिल्ली रोड, गढ़ रोड, अतरपुरा चौपला से नगर पालिका स्थित शहीद स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद शहीद स्तंभ पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। उ...