प्रयागराज, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और निर्दोश पर्यटकों की निर्मम हत्या से संगमनगरी के लोगों में भारी आक्रोश दिखा। बुधवार को कहीं पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया तो कहीं आतंकवाद के खात्मे के लिए हवन किया गया। लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से एक ही मांग की है कि कार्रवाई इतनी बड़ी हो कि आतंकवादियों की रूह कांप उठे। बुधवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर एकत्र शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और नेताओं ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष फुजैल हाश्मी ने कहा कि सरकार हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, हरिकेश त्रिपाठी, हसीब अहमद, किशोर वार्ष्णेय, परवेज सिद्दीकी, अजय पांडेय...