देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी घटना के विरोध में सुभाष चौक पर धरना, प्रदर्शन किया। इसमें दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया। प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वंशराज पांडेय ने कहा है कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठा रहे मजहबी आतंकवाद का समूल सफाया हो। बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप ने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार पर्यटकों का धर्म पूछकर नरसंहार किया गया, वह घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह...