गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह। भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश है। पहलगाम में जिस तरह हिंदू-मुसलमान का तफरका करके व धर्म पूछ के आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मारा है, इससे पूरे देश में आक्रोश है। उक्त बातें डॉ रवींद्र राय ने गुरुवार को शहर के अंबेडकर भवन में प्रेस वार्ता में कही। डॉ रवींद्र राय ने कहा कि एक षंडयंत्र के तहत पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारा गया है। कहा कि लोग जान हथेली पर रखकर जिस तरह कश्मीर की वादियों की सैर करने जा रहे थे, वर्षों बाद कश्मीर में टूरिज्म बढ़ रहा था, कश्मीर का जीवन फिर से लौट रहा था। आतंकवादियों ने पहलगाम में हत्याएं करके उसे फिर से कलंकित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूरा देश आक्रोशित है। पूरा...