मैनपुरी, अप्रैल 28 -- आगरा रोड स्थित एक होटल पर युवक और उसके साथियों ने होटल संचालक के पिता और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता की। पहलगाम की घटना को लेकर धार्मिक गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके चार साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड निवासी मोहम्मद जिया पुत्र अब्दुल्ला ने तहरीर देकर शिकायत की कि आगरा रोड पर उसका देहली चिकिन प्वाइंट के नाम से होटल है। बीती 27 अप्रैल की रात 10.15 बजे होटल पर समीर अपने चार साथियों के साथ आया और उसके पिता अब्दुल्ला तथा अन्य कर्मचारियों के साथ पहलगाम घटना को लेकर गाली-गलौज करने लगा। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली गाली-गलौज की गई। पहलग...