कन्नौज, अप्रैल 28 -- कन्नौज, संवाददाता। आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या को लेकर पूरे देश में लोगों के बीच गुस्सा उबाल देखा जा रहा है। इसी बीच एक युवक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्टर वायरल कर दी। जिसको लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। भाजपा व हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली पहुंच कर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र खाड़े देवर निवासी रजाउल अली ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट पहलगाम की घटना के लेकर पोस्ट वायरल कर दी।आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर भाजपा व हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने नाराजगी पनप गई। एकजुट होकर संगठन के नेता व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशल ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि त...