सिद्धार्थ, अप्रैल 26 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। एसएसबी व पुलिस की टीम सघन तलाशी अभियान चला रही है। सुरक्षा का जायजा लेने के लिए शनिवार को शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसएसबी 50वीं वाहिनी के एसी संजय केपी, एसडीएम व सीओ, ढेबरुआ थाना एसआई राजाराम यादव के साथ भारत-नेपाल की खुली सीमा का निरीक्षण किया। साथ ही नो मेंस लैंड पर आने-जाने वालों से पूछताछ की। बॉर्डर पर अधिकारियों ने पुलिस व एसएसबी की ओर से की जा रही जांच का जायजा लिया। इस दौरान कस्टम चेक पोस्ट पर पुलिस व एसएसबी ने गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की। साथ ही लोगों के साथ मौजूद सामान की तलाशी ली। साथ ही जवानों ने बॉर्डर पर पैदल गस्त कर सुरक्षा का अहसास कराया। एसएसबी ज...