हापुड़, मई 2 -- आतंकवाद और पाकिस्तान के जनाजों का जुलूस निकालते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। भाकियू टिकैत के मुख्य मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में एकत्र हुए। जिन्होंने दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में पाकिस्तान और आतंकवाद के जनाजों के पुतले रखकर डेहरा कुटी, चांदनेर, सालारपुर, पलवाड़ा, पसवाड़ा, आलमनगर, भद्स्याना, बहादुरगढ़, सदरपुर, ठेरा, अल्लीपुर, कटीरा समेत विभिन्न रास्तों पर जुलूस निकाला। जिसके समापन पर डेहरा कुटी में पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले फूंकने के बाद मौन धारण कर पहलगाम की आतंकी घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन धारण कर श्रद्धांज...