छपरा, मई 8 -- आरपीएफ व रेल पुलिस, सीआईबी के जवान विशेष सतर्कता बरत रहे , हमारे संवाददाता। पहलगाम की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान, रेल पुलिस के जवान व पदाधिकारी कितना एक्टिव है इसकी जांच गुरुवार को शाम 4:00 बजे के आसपास मॉक ड्रिल के माध्यम से की गयी। रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर और अन्य पदाधिकारी को सूचना दी गयी कि जल्द से जल्द स्टेशन पहुंचे। सूचना मिलते ही 3 मिनट के अंदर रेलवे सुरक्षा बल के जवान और रेल पुलिस के जवान प्लेटफार्म पर पहुंच गए फिर उन्हें बताया गया कि शहीद एक्सप्रेस की जांच करें। उन्होंने शहीद एक्सप्रेस के एक-एक कोच की जांच की। स्टेशन परिसर में भी इन लोगों ने जांच की करीब एक घंटे तक स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान और पदाधिकारी आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार और छपरा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश...