किशनगंज, अप्रैल 27 -- किशनगंज। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम को जिला अधिवक्ता संघ भवन में पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हमला कर निर्मम हत्या करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मौजूद अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों एवं उपस्थित मुवक्किलों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी। शोक सभा में संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने पहलगाम की घटना को भारत की संप्रभुता पर हमला बताते हुए कहा कि आतंकी संगठन कश्मीर में कभी भी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पायेंगे। उन्होंने निहत्थे सैलानियों पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत की घाट उतारने की घटना को निंदनीय बताते हुए सरकार से सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग क...