बेगुसराय, अप्रैल 27 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के दुकानदारों ने रविवार को प्र​तिष्ठान बंद कर पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला व रोष जताया। इस दौरान व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दवा दुकान को छोड़ कर शहर की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं। व्यापार संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण कर कुछ खुल रही दुकानों को भी बंद करा दिया। दीनदयाल रोड के व्यवसायी श्याम मुरारका, राजेन्द्र रोड के पप्पू गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र पटेल, गजेंद्र प्रसाद पोद्दार, रेलवे मार्केट के मोनू मिश्रा आदि ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा की गई यह कोई पहली आतंकी घटना नहीं है। दुश्मन मुल्क समय- समय पर भारत देश में आतंकी हमले कराता आ रहा है। व्यवसायियों की मांग है कि भारत सरकार...