अमरोहा, अप्रैल 24 -- तहसील बार के अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। मृतकों की आत्मा शांति के लिए मौन रखा। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से भी विरत रहे। बार के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने कहा कि बेगुनाहों का कत्ल करना, आतंक फैलाना, राष्ट्र विरोधी कार्रवाई करना इस्लाम के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है। ऐसे आपराधिक तत्वों से होशियार रहने, उनका सामाजिक बहिष्कार करने की जरूरत है। ऐसे दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की जरूरत है, जो अपने स्वार्थ की खातिर इस्लाम को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल हैं। शोक में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से भी विरत रहे। इस दौरान अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल, महासचिव मदन कुमार राणा, पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह चौहान, गंगासर...