जहानाबाद, अप्रैल 28 -- आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसके खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए नेताओं ने आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की जहानाबाद, निज संवाददाता। पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के विरोध में और शहीद परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहर के दरधा पुल से आरंभ होकर अरवल मोड़ तक निकाला गया। मार्च में शामिल सैकड़ों दवा विक्रेताओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियां थामे आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि आतंकवाद मानव...