भागलपुर, अप्रैल 23 -- भागलपुर/बांका, हिटी। पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को देख भागलपुर और बांका में प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भागलपुर में सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर और कहलगांव स्थित विक्रमशिला पुरावशेष स्थल के पास की सुरक्षा पुख्ता की गई है। उधर, बांका में मंदार में तैनात पुलिस पिकेट को अलर्ट किया गया है। साथ ही ओढ़नी डैम के पास नये पुलिस पिकेट का प्रस्ताव दिया गया है। यहां डायल 112 की गाड़ियां हमेशा राउंड कर रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने तीनों स्थलों की देर रात पड़ताल की तो मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को नाकाफी पाया। अजगैवीनाथ मंदिर एक हवलदार दो जवान के भरोसे विश्व प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक हवलदार एवं दो जवान के भरोसे है। रात 10:10 बजे मंदिर परिसर में कुछ कांवरिया वेष में क...