एटा, मई 6 -- पहलगाम में हुई आतंकी घटना में निर्दोष पर्यटकों को खून बहाने वाले आतंकवादियों के अभी तक न पकड़ा नहीं जा सका है। दूसरी ओर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान की गीदड़ भभकियां से 1971 का युद्ध में सहभागिता करने वाले जिले के पूर्व सैनिकों का धैर्य टूटने लगा है। गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन ने केन्द्र सरकार से आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़कर मौत के घाट उतारने की मांग की है। आतंकियों के विरुद्ध होने वाली कार्रवाई के लिए वह सेना और देश के साथ हैं। जहां-जहां आतंकवाद पनप रहा है। वहां पर राज्यपाल की जगह सेना से सेवानिवृत जनरल की नियुक्ति होनी चाहिए। खुफिया एजेंसियों को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है। आतंकी घटना में धर्म पूछ-पूछकर गोली मारने की घटना अत्यंत निदंनीय है। सरकार को घटना में शामिल आतंकवादियों को...