हरिद्वार, अप्रैल 24 -- भूपतवाला में व्यापारियों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पाकिस्तान का पुतला दहन किया। महानगर व्यापार के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कब तक निर्दोष लोगों की हमारे सैनिकों की हत्या का सिलसिला चलता रहेगा। अब समय पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का है। इसके लिए केंद्र सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने होंगे। अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक और पार्षद आकाश भाटी ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ, वह केवल एक आतंकी हमला नहीं बल्कि हमारे समाज, हमारे भरोसे और हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर हमला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...