मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में 28 लोगों की जान लेने की कायराना हरकत के विरोध में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सपा ने विधायक नवाब जान के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के अतिरिक्त सभी सियासी दलों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की शाम ठाकुरद्वारा तहसील मुख्यालय के निकट सपा विधायक नवाब जान खान के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया गया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्तियों के साथ विधायक नवाब जान खान, मूसा खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष लियाकत अंसारी, सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे इरफान अंसारी, सपा जिला सचिव राकेश दानव, तहसील अध्यक्...