अररिया, अप्रैल 29 -- सुनसरी का प्रमुख जिलाधिकारी व एसपी सीमावर्ती क्षेत्र का कर रहे निरीक्षण, जांच में तेजी भारत व नेपाल के सुरक्षाकर्मी बीच संयुक्त पेट्रोलिंग की बनी सहमति जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा और जांच अभियान बढ़ा दिया गया है। भारत-नेपाल की खुली सीमा पर अवांछित गतिविधि नहीं होने देने के उद्देश्य से सुरक्षा व चौकसी बढ़ाने की बात सुनसरी का प्रमुख जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने कही है। उन्होंने सुनसरी के बुर्ज, हरिनगरा, कोशी गांवपालिका का दौरा कर सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। सीमा पर आने जाने वाले के जांच करने निर्देश मिलने की बात एसपी निर्मल कुमार थापा ने भी दी है। कहा सीमा पर आर्म्स फोर्स, नेपाल पुलि...