भभुआ, अप्रैल 23 -- बस स्टेशन, भीड़ वाले इलाके, संवेदनशील, धार्मिक, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ी, सीसीटीवी की मदद से चौराहा पर रखी जा रही नजर पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश एसपी के निर्देश पर भभुआ व मोहनियां एसडीपीओ ले रहे सुरक्षा का जायजा (पहलगाम पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को कैमूर पुलिस अलर्ट मोड में आ गया। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रभारी एसपी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बस स्टेशन, भीड़ वाले इलाके, संवेदनशील, धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी की मदद से सभी चौक-चौराहों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखने का नि...