नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम आतंकी हमले के महज 40 घंटे के भीतर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स और प्रशिक्षण शिविरों की पहचान कर ली है। आपको बता दें कि इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इंटेलिजेंस इनपुट्स के अनुसार, ये ठिकाने कई महीनों से भारतीय एजेंसियों की निगरानी में थे। सेना ने इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विस्तृत ब्रीफिंग दी है, जिसमें विकल्प और रणनीतिक सिफारिशें भी शामिल हैं। भारतीय सेना PoK में गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुई है। संचालन विकल्पों में सटीक निगरानी के विस्तार और घुसपैठ रोधी ग्रिड को सुदृढ़ करना शामिल है। एक अनुमान है कि लगभग 150-200 प्रशिक्षित आतंकी विभिन्न शिविरों में तैनात हैं, जो घुसपैठ की तैयारी में हैं। पाकिस्...