नई दिल्ली, जून 26 -- SCO यानी शंघाई सहयोग संगठन के एक सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को जमकर घेरा। चीन के किंगदाओ में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। खबर है कि इस दौरान उन्होंने एक दस्तावेज पर भी दस्तखत करने के से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंह ने जिन दस्तावेजों पर दस्तखत करने से इनकार किया है, उनमें पहलगाम का जिक्र नहीं था। जबकि, बलूचिस्तान को शामिल किया गया था। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 सैलानियों की गोलीबारी कर हत्या कर दी थी।पाकिस्तान को घेरा सम्मेलन में अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देने के लिए सीमा पार आतंकवाद का इस्तेमाल 'नीति...