मथुरा, मई 2 -- मथुरा। पहलगांम में हुए आंतकी हमले का चारों ओर विरोध हो रहा है। एक ओर लोगों ने मथुरा बंद का समर्थन कर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, वहीं मथुरा बंद का दस्तावेज लेखक निबंधन समिति ने भी समर्थन करते हुए गुरुवार को कार्य नहीं किया। दस्तावेज लेखक निबंधन समिति द्वारा कार्य से विरत होने के कारण गुरुवार को उप निबंधन कार्यालय सदर के प्रथम और द्वितीय में सन्नाटा छाया रहा। बाहर गेट पर ताला लगा दिया गया। रजिस्ट्री न होने के कारण सरकार के लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है। बंद के समर्थन में दस्तावेज लेखक निबंधन समिति सदर मथुरा द्वारा अपना सहयोग देते हुए कार्य से विरत रहा गया। समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी प्रधान कातिब, संरक्षक सोहनलाल शर्मा, सचिव केके चौधरी, रामकिशन पाठक एड., प्रेमसिंह कातिब, उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल ...