नई दिल्ली, मई 10 -- दिल्ली विधानसभा के आगामी 13 मई से शुरु हो रहे दो दिवसीय विशेष सत्र में विपक्ष में आम आदमी पार्टी दो प्रस्ताव लेकर आएगी। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हम दो प्रस्ताव विधानसभा सत्र में पहलगाम हमले पर निंदा प्रस्ताव तो और दूसरा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए शुरु किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव लाएंगे। आतिशी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- 13 मई से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के सत्र में AAP का विधायक दल दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव ला रहा है। पहला निंदा प्रस्ताव जिसमें पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जाएगी। हम चाहते हैं कि मानवता के खिलाफ हुए इस हमले की दिल्ली विधानसभा कड़े शब्दों में निंदा करे। सीएम आतिशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम ...