आगरा, अप्रैल 23 -- पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को चुन-चुनकर मारने की घटना के बाद भी अमरनाथ जाने वालों का हौसला नहीं डिगा है। बुधवार को पंजीकरण के लिए अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच कराने वालों की भीड़ हर जिले में दिखाई दी। तीन जुलाई से इस बार अमरनाथ यात्रा प्रस्तावित है। आतंकी हमलों के कारण पंजीकरण में कमी आने की आशंका निर्मूल साबित हुई। आगरा में बीते दिनों की तुलना में बारह फीसदी पंजीकरण अधिक हुए। उम्मीद की जा रही है कि बीते साल से अधिक पंजीकरण होंगे। आगरा में पन्द्रह अप्रैल से जे एंड के बैंक की हींग की मंडी शाखा में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण चल रहे हैं। पहले दिन बड़ी संख्या में लोग आए और इस यात्रा के लिए फार्म भरकर अपना पंजीकरण कराया। यह सिलसिला अभी भी जारी है। प्रबंधन ने बताया कि मंगलवार को 74 लोगों ने इस यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। वह...