नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया है। बीते मंगलवार दोपहर पहलगाम घाटी में छुट्टियां मना रहे टूरिस्ट को आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। इस घटना की दुनियाभर में निंदा हो रही है। बॉलीवुड एक्टर्स भी एकसाथ होकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, सनी देओल, रश्मिका मंदाना, साउथ एक्टर्स राम चरण, जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।अनुष्का शर्मा ने जताया दुख अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है, 'कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों पर सांस रोक देने वाले आतंकी हमले की खबर सुनकर दिल दुखा है, जान गंवाने वालों की फैमिली के प्रति मेरी प...