जामताड़ा, अप्रैल 25 -- पहलगाम आतंकी हमले में 26 पयर्टकों की नृशंस हत्या के विरोध में निकला मशाल जुलूस नारायणपुर। प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पयर्टकों की नृशंस हत्या की घटना के खिलाफ गुरुवार को भाजपा एवं हिन्दु संगठनों की ओर से मशाल जुलूस निकाल गया। इस दरम्यान पड़ोसी देश पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करने एवं आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवायी की मांग की। वहीं पाकिस्तान व आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। इसके बाद लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर सोनू सिंह, संजय मंडल, सुशील पोद्दार, वरूण रवानी, कालीचरण दास, बासुदेव गोस्वामी, द्वारिका प्रसाद सिंह, राजेंद्र मंडल, कैलाश स्वर्णकार, शंभू नाथ, पप्पू मंडल,विजय,राजु मंडल, प्रदीप रजक, मुरलीधर सिंह आदि मौजूद थे। फ...