धनबाद, अप्रैल 24 -- झरिया। झरिया विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्त्व में बुधवार को झरिया चिल्ड्रेन पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रवि सिंह ने कहा कि इस तरह का कायराना आतंकी हमला कर पाकिस्तान बच नहीं सकता है। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। मौके पर ओबीसी नगर अध्यक्ष दीपक यादव, कुंदन कुमार मोदक, अजित रवानी, सुशांत सिंह, कृष साह, अंकित शर्मा, निशांत साव, राहुल कुमार, इशू वर्मा, कृष रजक, छोटन धर, प्रिंस अहमद, रेहान, हसन शेख, कदीम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...