बक्सर, मई 3 -- नमन आतंक और नफरत के खिलाफ खड़े होने की जरूरत मौजूदा सरकार की नाकामी की वजह से घटित हुई है डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को भाकपा माले व इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने नया थाना के समीप शनिवार को श्रद्धांजलि दी। सभा में बोलते हुए डुमरांव के प्रखंड सचिव कन्हैया पासवान ने कहा कि हमारे लिए यह दुख कि घड़ी है। आतंकी हमले म़ें हमने 28 नागरिकों को खोया है। यह घटना काफी दुखद है। जो मौजूदा सरकार की नाकामी की वजह से घटित हुई है। सरकार नागरिकों को सुरक्षा देने में विफल रही है। घटना में मारे गए नागरिकों के परिजनों के साथ भाकपा माले खड़ी है और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है। नेताओं ने वक्फ संशोधन कानून की निंदा की। कहा कि यह कानून समाज को बांटने वाला कानून है। हमारा संविधान इस तरह के किसी भी विभाजन पूर...