संवाददाता, अप्रैल 23 -- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के युवा कारोबारी शुभम की ससुराल में मातम पसरा है। शुभम-एशन्‍या के परिवार के साथ उनकी सास-ससुर और साली भी कश्‍मीर घूमने गए थे। कानपुर के यशोदानगर स्थित शुभम की ससुराल में जब मंगलवार रात 'हिन्‍दुस्‍तान' की टीम पहुंची और शुभम की मौत की जानकारी दी तो किराएदारों के होश उड़ गए। विनय त्रिपाठी और वीना त्रिपाठी उनके घर में चार साल से किराएदार हैं। उनकी आंखों में आंसू भर गए। उन्‍होंने शुभम के ससुर की कही बातों का जिक्र करते हुए कहा कि वो तो लाखों में एक था। दरअसल, शुभम के ससुर उनसे अक्‍सर कहते थे कि मेरा दामाद लाखों में एक है। ऐसा दामाद मिल पाना मुश्किल है। लगता ही नहीं कि दामाद के साथ आता-जाता हूं। घर में दो बेटियों के बीच बेटे की कमी दामाद शुभम ने पूरी कर दी है। इ...