नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रात करीब 1.56 बजे उनके पैतृक गांव हाथीपुर लाया गया। दिल्ली से बुधवार रात 11:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट से पार्थिव शरीर पहले लखनऊ लाया गया था। शव को कानपुर तक पहुंचने में कोई समस्या न हो इसके लिए योगी सरकार ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को जिम्मेदारी सौंपी थी। एमएसएमई मंत्री स्वयं अपनी निगरानी में शव को लेकर हाथीपुर गांव पहुंचे। वहीं, प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी देर रात हाथीपुर पहुंच चुके थे। रात करीब 1.56 पर जैसे ही पार्थिव शरीर जैसे ही एंबुलेंस से उतारा गया ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एंबुलेंस से शव उतारवाकर कंधा दिया। वहीं, शव के साथ आए पिता संजय द्विवेदी और बहनोई शुभम द...