नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी भी मारे गए हैं। इनकी पहचान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के तौर पर हुई जो कोच्चि में तैनात थे। वह हरियाणा के मूल निवासी हैं और उनकी उम्र 26 साल थी। बीते 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी और पहलगाम घूमने के लिए गए थे। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में आज आतंकवादियों की गोलीबारी का वह शिकार हो गए। यह भी पढ़ें- 'पत्नी के सामने पति को मार दिया गोली', पहलगाम हमले के वीडियो देख सिहर उठे लोग यह भी पढ़ें- धर्म पूछकर पढ़वाया कलमा, फिर मारी गोली; पहलगाम हमले की दहशतनाक दास्तां यह भी पढ़ें- पहलगाम के आतंकी हमले में किन-किन की गई जान, कौन-कौन घायल; देखें पूरी लिस्ट पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यवसायी की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि व्...