कानपुर, अप्रैल 22 -- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में कानपुर के चकेरी श्याम नगर निवासी सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम की भी जान चली गई है। उनकी कनपटी पर गोलियां मारी गई थीं। शुभम पत्नी, पिता समेत 11 रिश्तेदारों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। आतंकी हमले में शुभम की मौत की सूचना पर परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। शुभम की ससुराल फतेहपुर के खागा में है। वहां मौजूद अखिलेश पांडेय ने बताया कि चचेरे भाई राजेश पांडेय की बेटी ऐशान्या की शादी शुभम से हुई थी। 12 फरवरी को विवाह के बाद से परिवार घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहा था। अंतत: 17 अप्रैल को कश्मीर जाने का कार्यक्रम बना। जहां मंगलवार को आतंकियों की गोलीबारी में दामाद शुभम की मौत हो गई है। मूल रूप से महाराजपुर के हाथीपुर चंदन चक्की निवासी संज...