नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- पहलगाम आतंकी हमले पर सभी भारतीय काफी गुस्से में हैं। सभी बस चाहते हैं कि बदला लिया जाए। अब तक कई सेलेब्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं सुनील शेट्टी ने कहा कि अगली छुट्टी कश्मीर में ही बिताएंगे और वहां जाकर आतंकियों को दिखा देंगे कि हम उनसे डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा रहेगा। दरअसल, सुनील ने सभी भारतीयों से कहा कि अपनी अगली छुट्टियां कश्मीर की वादियों में बिताने जाओ और वहां टूरिज्म प्रमोट करो। हमें दिखाना होगा आतंकवादियों को कि हम उनसे डरते नहीं हैं।कश्मीर हमारा था, है और रहेगा सुनील ने आगे कहा, 'हमारे लिए मानवता की सेवा करना ही भगवान की पूजा करना है। भगवान सब देख रहे हैं और वह उस हिसाब से जवाब देंगे। फिलहाल हमें बतौर भारतीय साथ रहना है। जो लोग नफरत और डर फैलाने की कोश...