गंगापार, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गये दिवंगतों के लिए तहसील परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से चलकर शिव मंदिर तिराहा करछना पहुंचे। जहां वापस लौटकर तहसील गेट के समीप पुतला फूंका। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि नृशंस हत्या करने वाले हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। पूरा देश इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ है। जिस तरह धर्म पूछकर हत्या की गई है उसका जवाब सरकार को देना चाहिए। वकीलों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी तपन मिश्र को सौंपा। वकीलों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चिंताम...