नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- पहलगाम आतंकी हमले पर मनोरंजन जगत से जुड़े कई लोग ट्वीट कर रहे हैं। जावेद अख्तर ने ट्विटर (X) पर गुस्सा निकाला तो एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। हमेशा की तरह जावेद ने उस शख्स को सॉलिड जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि यह समय एक-दूसरे को छोटा दिखाने का नहीं है। जावेद ने अपने ट्वीट में हत्या करने वालों को मौत की सजा देने की मांग की है।जावेद अख्तर ने किया ट्वीट कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरे भारत में शोक है। हर कोई सोशल मीडिया पर दुख जता रहा है। इस बीच लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'कुछ भी हो जाए, कितनी भी कीमत चुकानी पड़े, कुछ भी नतीजा हो, पहलगाम के आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इन सामूहिक हत्यारों को इस अमानवीय कृत्य की कीमत अपनी जिंदगी देकर चुकानी होगी।' Come what m...