नई दिल्ली, मई 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पर्यटकों ने अग्निवीर की ट्रेनिंग ली होती तो तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते। पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। वहां मौजूद हमारी बहनों में भी वीरांगना का भाव, जोश और जज्बा नहीं था। सांसद ने भिवानी में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम में यह बातें कही।हाथ जोड़ने से कोई नहीं छोड़ता जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश महसूस कर रहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग पर्यटकों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते। अगर पर्यटकों के हाथ में लाठी, डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते, तो म...