नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने दुख और गुस्सा जताया है। शाहरुख ने इस ट्रैजिडी से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। साथ ही लिखा है कि हमें एकजुट रहना चाहिए और इस तरह की आतंकी घटना के खिलाफ न्याय मिलना चाहिए।शाहरुख ने यह लिखा शाहरुख ट्वीट करते हैं, 'पहलगाम में विश्वघात और हिंसा की जो अमानवीय हरकत की गई उसका दुख और गुस्सा जताने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। ऐसे समय में हम सिर्फ ऊपरवाले को देखकर उन परिवारों के लिए एक प्रार्थना कर सकते हैं जिन पर ये दुख का पहाड़ टूटा। मैं अपनी ओर से गहरा दुख प्रकट करता हूं। हम राष्ट्र के तौर पर एकजुट और मजबूत हों और इस वीभत्स घटना के खिलाफ न्याय मिले।' Words fail to express the sadness and anger at the treachery and inhumane act of v...