सोनभद्र, अप्रैल 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में गम और गुस्सा है। आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे पूरे जिले में गुस्से की लहर है। राजनीतिक दलों के साथ ही अधिवक्ताओं, खिलाड़ियों, व्यापारियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे कि देश में फिर से इस तरह आतंकी हमला न हो सके। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नंदलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में निर्दोश हिंदुओं की आतंकवादियों की तरफ से किए गए निर्मम हत्या करने पर बुधवार को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। जिलाध्यक्ष नंदलाल ने कहा की हिंदुओं से जाति पूछकर की गई हत्...