लातेहार, अप्रैल 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। शुक्रवार को जुम्मे कि नमाज के बाद चंदवा में मुस्लिम समुदाय ने मुस्लिम यूथ कमिटी के बैनर तले जमकर विरोध प्रदर्शन कर इस हमले की कड़ी निंदा की। पाकिस्तान मुर्दाबाद, धर्म के नाम पर दहशतगर्दी बंद करो, आतंकवाद मुर्दाबाद, पहलगाम के दोषियों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। कमिटी के डॉ शम्स रजा ने कहा कि यह हमला देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की साजिश है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। पूर्व उप प्रमुख हाजी फिरोज अहमद ने कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता पर प्रहार है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करना होगा और आतंकियों को कड़ी सजा देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। वही...