सोनभद्र, अप्रैल 25 -- रेणुकूट। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा है। इसी क्रम में रेणुकूट में भी सभी राष्ट्रवादी, हिंदूवादी एवं सभी सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला व पाकिस्तान का झंडा जलाया। जन आक्रोश रैली एवं विरोध प्रदर्शन का प्रारंभ रेणुकूट के गांधी मैदान से शुरू होकर, मेन रोड के विभिन्न क्षेत्र से होकर हिंडालको चौराहे पर समापन हुआ। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सनातन एकता सेवा संघ, हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के लोगों ने आतंकवाद का पुतला एवं पाकिस्तान का झंडा जलाया। इस मौके पर विहिप के गोपाल सिंह, राजेश सिंह, वीर बहादुर सिंह, मनीष मिश्रा, विजय सिंह, राज वर्मा, अभय सिंह, प्रेम शंकर रावत, आशीष मिश्रा, अरूण सिंह, अनुराग पाठक आदि रहे। शिक्षक...